श्री बणीर राजपूत स्मारक समिति, चूरू के बारे में :-
श्री बणीर राजपूत स्मारक समिति, चूरू की स्थापना सन् 0000 में हुई थी और इसका मुख्यालय श्री बणीर राजपूत समिति (श्री बणीर राजपूत छात्रावास), 550-गांधी नगर चूरू में है। बाद में इसे राजस्थान सोसायटी पंजीकरण अधिनियम 1958 के अंतर्गत पंजीकरण संख्या 194ध्1971-72 के तहत पंजीकृत किया गया। संस्था का मुख्य उद्देश्य राजपूत समुदाय की प्रगति के लिए कार्य करना और विभिन्न सांस्कृतिक एवं सामाजिक गतिविधियों के आयोजन हेतु अपने सामाजिक प्रयासों को समर्पित करना है।
यह संस्था राजपूत समुदाय का एक निर्वाचित निकाय/संगठन है, जिसका संचालन समिति द्वारा चुने हुए सदस्यों (अध्यक्ष,उपाध्यक्ष व कार्यकारिणि सदस्य) की एक कार्यकारी समिति द्वारा किया जाता है, जो इसके संविधान के अनुसार 3 वर्ष के कार्यकाल के लिए गुप्त मतदान द्वारा लोकतांत्रिक तरीके से निर्वाचित होते हैं।
संगठनात्मक संरचना(Organisational Structure):-
कार्यकारी अध्यक्ष
उपाध्यक्ष
महासचिव
आयोजन सचिव
छात्रावास वार्डन
उद्देश्य(Objectives):-
1. राजपूत समाज के कल्याण एवं प्रगति के लिए कार्य करना।
2. विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों में अध्ययनरत विद्यार्थियों के शारीरिक, मानसिक एवं नैतिक विकास के लिए कार्य करना ताकि वे भारत के एक सम्मानित नागरिक के रूप में विकसित हो सकें।
3. राजपूतों की परंपरा, वीरता, त्याग और अनुशासन की भावना को बढ़ावा देना।
4. प्रशिक्षण हेतु शैक्षणिक एवं व्यावसायिक संस्थाओं की स्थापना करना।
5. राजपूत विद्यार्थियों को बेहतर सुविधाएँ प्रदान करने के लिए छात्रावास, कोचिंग संस्थान एवं पुस्तकालय की स्थापना एवं संचालन करना।
6. राजपूत समाज के रीति-रिवाजों एवं परंपराओं में कुछ आवश्यक एवं स्वस्थ परिवर्तन को लाना।